


पूर्वी चंपारण,08 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में रक्सौल स्थित कोईरिया टोला अंबेडकर चौक स्थित नहर पर बन रहे पुल में गिरने एक युवक की मौत हो गई। घटना बीती रात करीब एक बजे की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार दोनो युवक एक ही बाइक पर सवार होकर बेतिया से आ रहे थे। दोनों युवक इस बात से अनजान थे कि यहां पुल निर्माणाधीन है। वे अंधेरे में शहर में प्रवेश के लिए बाइक को मोड़ रहे थे,इसी दौरान बाईक सीधे नहर में जा गिरा। जिसमें बाइक चालक कालीबाग बेतिया निवासी दानिश जावेद की मौत हो गई, जबकि पीछे सवार बेतिया के हाॅस्पिटल रोड निवासी अमन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगो ने बताया कि निर्माणाधीन पुल पर गिरने से दानिश के सिर पर गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अमन नहर में कराहता रहा, जिसकी चीख सुनने के बाद स्थानीय लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद रेस्क्यू शुरू किया गया। मौके पर पहुंचे रक्सौल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार व पुलिस बल में शामिल पुलिस सब-इंस्पेक्टर रवि कुमार ने वर्दी उतारकर खुद नहर में छलांग लगाई। इसके साथ ही स्वच्छ रक्सौल टीम के रणजीत सिंह सहित कई युवकों ने भी बचाव कार्य में मदद की।
दोनों को एसआरपी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डाक्टरो ने दानिश को मृत घोषित कर दिया। वही अभी घायल अमन की हालत नाजुक बनी हुई है।घटना को लेकर रक्सौल वासियो में आक्रोश व्याप्त है, लोगों ने घटना के लिए पुल निर्माण एजेंसी और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। स्वच्छ रक्सौल अध्यक्ष रणजीत सिंह ने इसे ‘नर बलि’ करार देते हुए कहा कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था के मजबूत पुल तोड़ दिया गया, न ही मजबूत डायवर्सन बनाया गया और न ही हादसे से बचाव के लिए बैरिकेडिंग की गई। उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार को न्याय व मुआवजा देने, दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।
उल्लेखनीय है,कि काठमांडू-दिल्ली सड़क खंड पर स्थित इस पुल का निर्माण अप्रैल माह से 4.98 करोड़ की लागत से हो रहा है। पहले ह्यूम पाइप लगाकर डायवर्शन बनाया गया था, लेकिन पिछले माह नहर में अत्यधिक पानी आने से वह बह गया। इसके बाद विरोध, पुतला दहन और अनशन हुए, लेकिन निर्माण कार्य अब तक अधूरा है। इस बीच, पुल की लापरवाही ने एक निर्दोष की जान ले ली।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
