



बांकुड़ा, 22 अक्तूबर (Udaipur Kiran) । बांकुड़ा ज़िले के आधकाटा क्षेत्र में बुधवार सुबह करीब 11 बजे हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीन युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाकादह से खरकाटा की ओर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान आधकाटा के समीप सामने से आ रही एक तेज़ रफ़्तार लाॅरी से उनकी मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क किनारे जा गिरे।
स्थानीय लोगों की सहायता से सभी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य युवकों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाॅरी तथा मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता