
औरैया, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र में रविवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में एक किशाेर की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलाें का उपचार अस्पताल में जारी है।
अछल्दा थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर सवार सुमित(24) पुत्र मेम्बर सिंह इलाके का रहने वाला है। आज वह
माेटरसाइकिल से जा रहा था। वहीं दूसरी मोटरसाइकिल से कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के राजपुर करन गांव निवासी पुष्पेंद्र यादव अपने पुत्र असित यादव (15) के साथ रिश्तेदारी में चंदपुरा गांव जा रहे थे। भीखेपुर के पास सुमित और पुष्पेंद्र यादव की मोटरसाइकिलाें में सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में तीनाें गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस माैके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से पिता पुत्र इटावा अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत के चलते किशाेर असित को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल सुमित को भी प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सैफई रेफर कर दिया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
