शोणितपुर (असम), 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शोणितपुर जिलांतर्गत रंगापाड़ा में हाथी और मनुष्य के संघर्ष में लगातार वृद्धि हो रही है। जंगली हाथी घरों के दरवाजे तोड़कर नुकसान पहुंचा रहे हैं। बीती देर रात हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय पुलिस ने साेमवार काे बताया कि यह घटना रंगापड़ा के 2 नंबर कलाबिल में हुई। हाथी के हमले में सूजीत पूर्ती की माैत हाे गई जबकि, बुधराम पूर्ती गंभीर रूप से घायल हो गए। रिश्ते में मृतक और घायल व्यक्ति सगे भाई बताये गये हैं।
पुलिस ने बताया है कि बीती रात दोनों भाई ताराजुली चाय बाग़ान से मोटरसाइकिल से अपने घर कलाबिल जा रहे थे, तभी अचानक एक जंगली हाथी ने हमला कर दिया, जिसके चलते सूजीत पूर्ति की मौत हो गई। दूसरी ओर, जंगली हाथी के हमले से भाई बुधराम पूर्ति किसी तरह बच गए। हाथी के हमले के समय भले ही भाई भागकर जान बचाने में सफल रहे, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर वन विभाग की टीम देर रात मौके पर पहुंचकर हाथी को भगाने में सक्षम हुए। उल्लेखनीय है कि, प्रतिवर्ष जंगली हाथियों के हमले में लोगों की मौत होने के बावजूद लोग वन विभाग द्वारा कोई कदम न उठाने की शिकायत कर रहे हैं।———————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय