RAJASTHAN

दो कारों की टक्कर में एक की मौत, 2 घायल

दो कारों की टक्कर में एक मरा

झुंझुनू, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान में झुंझुनू जिले के गुढ़ागौडजी थाना इलाके में स्टेट हाईवे 37 पर लीलो की ढाणी के पास शनिवार रात तेज रफ्तार से आ रही दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक कार बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई जिससे खंभा टूटकर गिर गया जिससे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इसी दौरान पास से गुजर रहे दो बेकसूर मजदूर इसकी चपेट में आ गए। दुर्घटना में प्रतापगढ़ निवासी एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य मजदूर और कार सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत झुंझुनू रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सबसे दुखद पहलू यह रहा कि दुर्घटना के समय मजदूर विकास पुत्र शंकरलाल (निवासी प्रतापगढ़) और सोहन पुत्र प्रथु सड़क किनारे से अपने घर की ओर पैदल लौट रहे थे। बेकाबू कार ने दोनों मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में विकास पुत्र शंकरलाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसका साथी मजदूर सोहन पुत्र प्रथु और कार में सवार बेसलाना निवासी कुलदीप पुत्र रामेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए।

—————

(Udaipur Kiran) / रमेश