
धमतरी, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में उद्यानिकी विभाग द्वारा राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शासकीय उद्यान रोपणी भाठागांव (विकासखंड कुरुद) में किया गया।
कार्यशाला में किसानों को पॉलीहाऊस, नेटहाऊस एवं उन्नत तकनीक से फूलों और सब्जियों की खेती की विस्तृत जानकारी पालीहाऊस के बारे में दी गई। राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड रायपुर की उप-संचालक गरापति श्रीनेजा ने बताया कि बोर्ड की ओर से किसानों को 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है। प्रति कृषक परियोजना पर अधिकतम एक करोड़ रुपये तक की सहायता उपलब्ध है।
पालीहाऊस में गुलाब, आर्किड, जरबेरा, शिमला मिर्च जैसी फसलों की खेती लाभकारी सिद्ध हो सकती है। कार्यशाला में अग्रणी जिला प्रबंधक इन्द्रकुमार टीलवानी ने किसानों को बैंक लोन एवं अनुदान की प्रक्रिया समझाई। इस दौरान कृषक श्रीकांत चन्द्राकर की बैंक संबंधित समस्या का तत्काल समाधान भी किया गया। वरिष्ठ बागवानी अधिकारी रायपुर सिध्देश यश ने बताया कि पालीहाऊस की शुरुआत न्यूनतम 4000 वर्गमीटर से की जा सकती है। बैंक परियोजना लागत का 75 से 80 प्रतिशत तक लोन उपलब्ध कराते हैं तथा परियोजना पर 75 प्रतिशत तक क्रेडिट लिंक्ड अनुदान मिलता है।कार्यशाला में पालीहाऊस के लिए विरेन्द्र साहू (ग्राम गोबरा), कैलाश शुक्ला (ग्राम बंजारी, कुरुद) एवं शंकर लाल साहू (ग्राम छुही, नगरी) के प्रकरण तैयार किए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूजा कश्यप साहू (उपसंचालक उद्यान धमतरी), मोनेश साहू (उपसंचालक कृषि धमतरी), गरापति श्रीनेजा (उपसंचालक, राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड रायपुर), इन्द्रकुमार टीलवानी (अग्रणी जिला प्रबंधक धमतरी), सिध्देश यश (वरिष्ठ बागवानी अधिकारी रायपुर), फत्तेलाल पटेल (आत्मा प्रोजेक्ट धमतरी), गोपाल साय पैकरा (उद्यान अधीक्षक भाठागांव) सहित अन्य अधिकारी एवं किसान उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
