HEADLINES

विजय कुमार मल्होत्रा के निधन पर दिल्ली में एक दिन का राजकीय शोक

विजय कुमार मल्होत्रा

नई दिल्ली, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा के निधन पर दिल्ली सरकार ने बुधवार को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उनका अंतिम संस्कार बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को दिवंगत नेता के निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि प्रो. मल्होत्रा भाजपा के संगठनात्मक आधार के स्तंभ थे, जिन्होंने न केवल दिल्ली की राजनीति को दिशा दी, बल्कि एक सच्चे जनसेवक के रूप में समाज में नई मिसाल कायम की। मुख्यमंत्री ने प्रो. मल्होत्रा के निधन को अत्यंत पीड़ादायक और अपूरणीय क्षति बताया है।

रेखा गुप्ता ने कहा कि प्रो. मल्होत्रा भारतीय जनसंघ और भाजपा के प्रथम पंक्ति के योद्धा थे। उन्होंने दिल्ली भाजपा के पहले अध्यक्ष के रूप में संगठन की नींव को मजबूती प्रदान की और हजारों कार्यकर्ताओं को अनुशासन, सेवा और समर्पण का मार्ग दिखाया। उनके जाने से भाजपा परिवार ही नहीं, बल्कि दिल्ली के सामाजिक और राजनीतिक वन में भी एक गहरी रिक्तता उत्पन्न हुई है।

————

(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर

Most Popular

To Top