


अमेठी, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मिशन शक्ति अभियान के तहत बेटियों को सशक्त बनाने और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से बुधवार को एक अनोखी पहल हुई। कंपोजिट विद्यालय जामुवारी की कक्षा 8 की छात्रा कशिश मौर्य ने एक दिन की उप जिलाधिकारी (एसडीएम) मुसाफिरखाना बनकर जिम्मेदारी संभाली।
एसडीएम की कुर्सी पर बैठी कशिश ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कार्यभार संभाला और अधिकारियों से चल रहे कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने आने वाले फरियादियों की समस्याएं भी सुनीं। कशिश ने कहा कि उनका सपना प्रशासनिक सेवा में जाकर जनता की सेवा करना है।
कार्यक्रम के दौरान मौजूद अधिकारियों ने बच्ची की प्रतिभा और आत्मविश्वास की सराहना करते हुए उसे शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति जैसे अभियान से बेटियों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने का अवसर मिलता है। इस पहल से बेटियों में यह संदेश गया है कि वे भी बड़े सपने देख सकती हैं और किसी भी जिम्मेदार पद को संभालने में सक्षम हैं। कशिश की यह उपलब्धि क्षेत्र की अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणा बन गई है।
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
