Uttar Pradesh

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हुआ एक दिवसीय कर्मयोगी प्रशिक्षण

प्रशिक्षण

प्रयागराज, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय कर्मयोगी-वृहद जन सेवा कार्यक्रम का एक दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. धनंजय यादव ने राष्ट्रीय कर्मयोगी मिशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस तरीके से यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय की कार्य प्रणाली को और बेहतर बना सकता है।

इस अवसर पर डॉ. सरोज यादव, नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय कर्मयोगी, एलएसजेएसपी, इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने मुख्य अतिथि और प्रतिभागियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दो समानांतर सत्र शिक्षा विभाग और प्राचीन इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग में आयोजित किए गए। बैच-1 के मास्टर ट्रेनर प्रो. नीतू मिश्रा और डॉ. रवींद्र प्रताप सिंह। बैच-2 के मास्टर ट्रेनर डॉ सरोज यादव और डॉ विकास शर्मा थे। अतिरिक्त प्रशिक्षक मास्टर ट्रेनर डॉ अर्चना सिंह और डॉ सुजीत कुमार सिंह थे।

इविवि के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बैच-1 में प्राचीन इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व विभाग और मानव विज्ञान विभाग के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी शामिल थे। बैच-2 में शिक्षा विभाग, संगीत और प्रदर्शन कला विभाग, पत्रकारिता और जनसंचार विभाग, फिल्म और रंगमंच केंद्र के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी शामिल थे। प्रतिभागियों ने खुद को राष्ट्र के वास्तविक कर्मयोगी के रूप में विकसित करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सभी विभागों और केंद्रों के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को कवर करने के लिए हर शनिवार को जारी रहेगा। डॉ सरोज यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top