Chhattisgarh

धमतरी जिले में एक दिवसीय उद्यमी कार्यशाला और क्रेडिट कैम्प का आयोजन आठ अक्टूबर से

कलेक्ट्रेट कार्यालय धमतरी।

धमतरी, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । धमतरी जिले में उद्यमिता विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न कलस्टरों में एक दिवसीय उद्यमी कार्यशाला एवं क्रेडिट कैम्प का आयोजन आठ अक्टूबर से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का संचालन जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र धमतरी द्वारा किया जा रहा है, जिसमें जिला अग्रणी प्रबंधक (एलडीएम) बैंक ऑफ बड़ौदा, जिला अंत्याव्यवसायी एवं वित्त विकास निगम, खादी बोर्ड, पशुपालन, कृषि, मत्स्य पालन और उद्यानिकी विभाग का सहयोग रहेगा।

कार्यशाला में स्व-सहायता समूह की इच्छुक महिलाएं, ग्राम के युवा तथा अन्य इच्छुक व्यक्ति जो नया उद्यम प्रारंभ करना चाहते हैं या अपने वर्तमान उद्यम का विस्तार करना चाहते हैं, उन्हें शामिल किया जाएगा। साथ ही जिन आवेदकों ने पूर्व में ऋण के लिए आवेदन किया है, उन्हें ऋण वितरण भी किया जाएगा। कार्यशाला में पीएमएफएमई, पीएमईजीपी, केसीसी और अन्य योजनाओं के अंतर्गत उद्यम स्थापना एवं वित्तीय सहायता की जानकारी दी जाएगी। संबंधित विभागों के अधिकारी उद्यम पंजीयन, योजना चयन, ऋण आवेदन, विपणन और प्रशिक्षण जैसी प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा है कि, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार और सूक्ष्म उद्यमों को प्रोत्साहित करने के लिए ये कार्यशालाएं अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगी। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि इच्छुक लाभार्थियों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाए, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समय पर पहुंच सके।

आठ अक्टूबर को करेलीबड़ी, जनपद पंचायत मगरलोड, नौ अक्टूबर को बेलरगांव, जनपद पंचायत नगरी, 15 अक्टूबर को सिंगपुर, जनपद पंचायत मगरलोड तथा 16 अक्टूबर को दुगली, जनपद पंचायत नगरी में क‍िया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top