HEADLINES

अमृतसर हवाई अड्डे से एक करोड़ का सोना बरामद

चंडीगढ़, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । कस्टम विभाग ने अमृतसर स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो यात्रियों से 968.47 ग्राम सोना जब्त किया है। बरामद किए गए सोने की बाजार में कीमत 96 लाख 75 हजार बताई गई है।

कस्टम अधिकारियों के अनुसार दोनों यात्री इंडिगो की फ्लाइट में कोलकाता से अमृतसर पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर उन्हें संदेह के आधार पर रोककर गहन जांच की गई। दोनों ने सोना अत्यंत चालाकी से छिपाकर रखा था। अधिकारियों ने जब सोना जब्त किया, तब यात्रियों ने इसके स्रोत के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी। कस्टम विभाग ने मामला दर्ज कर सोना जब्त कर लिया है और दोनों यात्रियों से पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों को संदेह है कि यह एक संगठित तस्करी रैकेट का हिस्सा हो सकता है, जो घरेलू रूट का इस्तेमाल कर तस्करी को अंजाम दे रहा था।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top