फरीदाबाद, 27 जून (Udaipur Kiran) । नगर निगम फरीदाबाद द्वारा शुक्रवार को नहरपार स्थित माता अमृतानंदमयी अस्पताल पर सख्त रुख अपनाते हुए एक करोड़ 96 लाख रुपए से ज्यादा का प्रॉपर्टी टैक्स रिकवर किया है। काफी लंबे समय से इस अस्पताल द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं किया जा रहा था, लेकिन हरियाणा सरकार के दिशा निर्देश अनुसार नगर निगम द्वारा बकाया प्रॉपर्टी टैक्स वसूली की कार्रवाई लगातार जारी है , हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशों पर आज निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में ओल्ड जॉन एक क्षेत्रीय कर अधिकारी सृष्टि बब्बर की टीम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स वसूल कर निगम खाते में जमा कराया गया है। सभी क्षेत्रीय कर अधिकारी अपने अपने इलाके में प्रॉपर्टी टैक्स रिकवरी का कार्य कर रहे हैं। यह अभियान लगातार चल रहा है अधिकारियों की तरफ से सभी बकाया प्रॉपर्टी टैक्स धारकों को बार-बार अपील भी की जा रही है कि वह समय के अनुसार अपना बकाया टैक्स जमा कराएं अन्यथा उचित कार्रवाई विभाग द्वारा की जाएगी। निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम को प्राप्त होने वाला टैक्स शहर के विकास में लगाया जाता है ।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
