
जींद, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मादक पदार्थों व नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सीआईए-वन ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सफीदों गेट निवासी रवि को 14 किलो 600 ग्राम गांजा पत्ती सहित काबू किया है। पुलिस रवि से पूछताछ कर रही है।
शुक्रवार को जानकारी देते हुए सीआईए इंचार्ज मनीष ने बताया कि सीआईए सरकारी गाड़ी सहित गश्त कर रही थी। तभी सूचना मिली कि एक युवक सोमनाथ मंदिर के पीछे गली में प्लास्टिक के कट्टे में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बेचने के इरादे से खड़ा है।
सूचना टीम द्वारा तुरंत बताए गए स्थान पर छापेमारी की और युवक को काबू कर लिया। पुलिस ने उसके पास मौजूद कट्टे की तलाशी ली तो उसमें गांजा पत्ती बरामद हुई। जोकि कुल 14 किलो 600 ग्राम मिली। पुलिस ने रवि के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। समाज में नशा फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नही जाएगा। जिले में नशा माफिया के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
