
सिलीगुड़ी, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । आम से लदे पिकअप वैन और लॉरी की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत हो गई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सोमवार सुबह बागडोगरा के संन्यासी चाय बागान इलाके के दो नंबर एशियन हाईवे पर घटी है। मृतक का नाम गुड्डू कुमार यादव है। वह बिहार के रहने वाले थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,
एक पिकअप वैन बिहार से आम लेकर सिलीगुड़ी जा रही थी जबकि लॉरी सिलीगुड़ी से लौट रही थी। तभी संन्यासी चाय बागान इलाके में दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना इतना भयावह था कि पिकअप वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पिकअप में बैठे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सहित दो लोग गंभीर रूप में घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। वहीं, घटना के बाद से लॉरी चालक मौके से फरार हो गया। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद बागडोगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
