उत्तरकाशी, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आचार संहिता के बीच पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को दबोचा है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा बीते रोज चैकिंग के दौरान 1अभियुक्त को 10 पेटी अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए उत्तरकाशी पुलिस लगातार मुस्तैद है, चुनाव के दौरान अवैध मादक पदार्थों तथा संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस लगातार निगरानी बनाए हुये है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल ने पंचायत चुनाव को देखते अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भावना कैंथोला के नेतृत्व में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस टीम द्वारा कल 16 जुलाई 2025 को चैकिंग के दौरान तेखला बाईपास से सत्यनारायण नाम के एक व्यक्ति को वाहन संख्या यूके 10टीए-0967 से 10 पेटी अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
