Uttar Pradesh

मार्ग दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत, दो घायल

औरैया, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अजीतमल क्षेत्र के मुरादगंज–सेंगनपुट्ठा मार्ग पर बुधवार सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

अजीतमल कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि मृतक की पहचान चपटा गांव निवासी हृदयेश के रूप में हुई है, जो सबमर्सिबल पंप की मरम्मत और लगाने का काम करता था। आज सुबह वह गांव के ही अपने साथियों मुकेश और भानू सिंह के साथ बाइक से मुरादगंज जा रहा था। तभी तीनों काे सेंगनपुट्ठा गांव के पास स्थित एक गेस्ट हाउस सामने अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनाें गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना पुलिस पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल पहुंचाया। डॉक्टरों ने हृदयेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि मुकेश और भानू को प्राथमिक इलाज के बाद सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

कोतवाल ने बताया कि मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top