
झुंझुनू, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । झुंझुनू जिले में सिंघाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सोमवार को 7 किलोग्राम से ज्यादा अवैध गांजा जब्त किया है। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी सीताराम ओला ने बताया कि बुहाना मोड़ के पास नारनौल-सिंघाना रोड पर वाहनों की जांच के लिए नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान नारनौल की ओर से एक व्यक्ति पीठ पर प्लास्टिक का कट्टा लटकाए पैदल आता दिखा। पुलिस को देखकर वो कट्टा छिपाकर तेजी से वापस नारनौल की ओर मुड़ गया।
पुलिस को शक होने पर उसे रोका और पूछताछ की। उसने अपने कट्टे में अवैध गांजा होने की बात कबूल की। आरोपी की पहचान सिंघाना कस्बे के वार्ड नंबर 21 शिव कॉलोनी निवासी कुम्माराम के रूप में हुई। उसके पास गांजा रखने का कोई लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने उसके कब्जे से कुल 7.288 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया। पुलिस ने कुम्माराम को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी से मामले में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / रमेश