CRIME

करोड़ों रुपये के मादक पदार्थ के साथ एक गिरफ्तार

बरामद नशीला पदार्थ
बरामद की गई नशीला पदार्थ
करोड़ों रुपए के नशीला पदार्थ समेत एक गिरफ्तार

कार्बी आगंलोंग (असम ), 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । कार्बी आगंलोंग जिला पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

इसकी जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री डा. हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए दी। मुख्यमंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कार्बी आगंलोंग पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 29 पर चलाया गया।

अभियान के दौरान डिलाई तिनिआली से 11.19 करोड़ मूल्य की 1.959 किलोग्राम मॉर्फिन ज़ब्त किया गया।

इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर कार के जरिए ड्रग्स की तस्करी कर रहा था। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है ।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी