
जींद, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । नरवाना के हिसार रोड पर ढाबे के निकट नशीला पदार्थ बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहे व्यक्ति को सीआईए स्टाफ ने को काबू कर उसके कब्जे से 515 ग्राम चरस बरामद किया है। सदर थाना नरवाना पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
सोमवार को जानकारी देते हुए सीआईए थाना नरवाना प्रभारी सुखबीर ने बताया कि सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि हिसार रोड पर ढाबे के निकट एक व्यक्ति नशीले पदार्थ के साथ खड़ा हुआ ग्राहकों का इंतजार कर रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 515 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपित की पहचान टोहाना रोड नरवाना निवासी सन्नी के रूप में हुई । सदर थाना नरवाना पुलिस ने सन्नी के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
