दक्षिण सालमारा (असम), 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । दक्षिण सालमारा मानकाचर जिले के सोनपुर इलाके से पुलिस ने नाइट सुपर बस (एएस-01टीसी-0375) से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीला टैबलेट समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि मानकाचर थाना प्रभारी दीपक बरगोहाईं के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान सोनपुर इलाके से 50 हजार से अधिक नशीला टैबलेट समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
नशीला टैबलेट को मणिपुर से लाया गया था। जिसे तस्कर मेघालय और बांग्लादेश भेजने की फिराक में थे। गिरफ्तार तस्कर की पहचान आशिक बाबू के रूप में की गई है। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
