
सिलीगुड़ी, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । भक्तिनगर थाने की पुलिस ने एक स्कूल में चोरी के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम मोहम्मद ईमान है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भक्तिनगर थाना अंतर्गत एक स्कूल में चोरी की घटना घटी थी। जहां से चोरों ने सीलिंग फैन, इलेक्ट्रिक वायर सहित अन्य सामग्रियों की चोरी कर फरार हो गए थे। इसके बाद गत चार जुलाई को भक्तिनगर थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई। जांच के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर भक्तिनगर थाने की पुलिस ने गुरुवार देर रात चेकपोस्ट इलाके से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस ने सालूगाड़ा से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया। भक्तिनगर थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
