CRIME

बरोटीवाला में दर्ज अवैध खनन मामले में एक गिरफ्तार

अवैध खनन

सोलन, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला सोलन के अंतर्गत थाना बरोटीवाला क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 14 जुलाई को सोनू सिंह पुत्र मनोज कुमार निवासी भटोलीकलां तहसील बद्दी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि बालद नदी में अवैध खनन किया जा रहा है। विरोध करने पर 8-10 लोगों ने उनके साथ मारपीट भी की।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 352, 351(2), 3(5), 303(2), खनन अधिनियम की धारा 21 तथा आयुध अधिनियम (आर्म्स एक्ट) की धारा 25, 54, 59 के तहत मामला दर्ज किया। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने मंगलवार को जसवंत सिंह पुत्र रामनाथ निवासी कोटला बरोटीवाला को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

बद्दी के पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक अवैध खनन से जुड़े कुल 48 मामले दर्ज किए गए हैं, जो हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में सबसे अधिक हैं। इन कार्रवाइयों के दौरान 29 जेसीबी, 44 टिप्पर और 6 ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं।

अब तक कुल 206 चालान अदालत में पेश किए जा चुके हैं, जिनके तहत लगभग 26 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है। इस दौरान पुलिस ने 18 जेसीबी, 64 टिप्पर, 99 ट्रैक्टर, 4 ट्रक और 1 पोकलेन मशीन भी जब्त की है। इसके अलावा मोटर वाहन अधिनियम के तहत 6 जेसीबी, 16 टिप्पर और 6 ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है।

बद्दी पुलिस द्वारा इन मामलों में वित्तीय जांच भी की जा रही है, ठीक उसी प्रकार जैसे नशा तस्करों के खिलाफ की जाती है। इन सभी मामलों की जानकारी और चालान आगामी कार्रवाई हेतु राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) को भी भेजे जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top