
प्रयागराज, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की गंगानगर की एसओजी एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने शनिवार को दीपावली के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान के तहत फूलपुर कस्बे में पटाखा के अवैध गोदाम में छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध पटाखा, शोरा एवं बारूद बरामद किया है। बरामद किए गए पटाखे का वजह लगभग 552.4 किलोग्राम है।
सहायक पुलिस आयुक्त फूलपुर विवेक यादव ने बताया कि अवैध पटाखा के भाण्डारण मामले में फूलपुर थाना इस्माइलगंज कस्बा निवासी वसीम अहमद पुत्र स्वर्गीय शमीम है। पुलिस टीम ने इसके कब्जे से 29 बोरी व कार्टून में कुल 552.4 किलोग्राम अवैध आतिशबाजी एवं पटाखा, शोरा व बारूद एवं 3 देशी बम बरामद किया है।
एसीपी ने बताया कि उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना फूलपुर में आरोपित वसीम अहमद के खिलाफ धारा-288 भारतीय न्याय संहिता, 5/9(ख) विस्फोटक अधिनियम व धारा-4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार आरोपित ने पूछताछ करने पर बताया कि आगामी दीपावली त्यौहार की दृष्टिगत उसने किराये का कमरा लेकर अवैध पटाखे/आतिशबाजी सस्ते दाम पर खरीद कर भण्डारण किया जा रहा था, जिसे चोरी छिपे बेचा जाता था और बेच कर प्राप्त रूपयों से अपना खर्च व शौक पूरा किया जाता था।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
