Assam

किराए का वाहन चुराने के आरोप में एक गिरफ्तार

किराए का वाहन चुराने के आरोप में एक गिरफ्तार

गुवाहाटी, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस ने किराए पर लग्जरी कार लेकर बेचने के आरोप में एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि विभिन्न कंपनियों से किराए पर कार लेकर बेचने के आरोप में बंगाईगांव के एक चोर को गिरफ्तार किया गया है।

लग्जरी कारों को बेचने के आरोप में गिरफ्तार आरोपित की पहचान मंजूर अहमद के रूप में की गई है। गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने सात लग्जरी कार जब्त किया है। जब्त किए गए कारो में दो महिंद्रा थार ( एएस-01एफजे- 9939 , एएस-01जीबी-2264), एक महिंद्रा एक्सयूवी 700 ( एएस-01एफक्यू 9936) , हुंडई नियोन( एजस-01जीजी-2830), मारुति सुजुकी बलेनो ( एएस-06एजी- 3858), स्विफ्ट (एएस-01एफजी- 0365) और हुंडई वेन्यू (एएस-01जीएस- 7387) शामिल है।

पुलिस पहले से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार आरोपित से सघन पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top