
होजाई (असम), 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । होजाई जिले के डबका पुलिस ने असम के महान गायक के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि गायक जुबीन गर्ग को लेकर सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी करने के आरोप में डबका पुलिस द्वारा माधव चंद्र दैमारी नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। युवक द्वारा अश्लील टिप्पणी किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर इसका कड़ा विरोध हो रहा था। जिसके बाद पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए युवक को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार युवक को कड़ी से कड़ी से सजा दिए जाने की मांग जुबीन के प्रशंसकों द्वारा की जा रही है। ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार को सिंगापुर में जुबिन की मौत हो गई, जिसके बाद पूरे असम में शोक की लहर छायी हुई है। राज्य सरकार द्वारा राज्य में तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
