
बेतिया, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम चंपारण ज़िला के डीएम धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश पर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को ध्यान में रखते हुए अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उत्पाद विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है।
अधीक्षक मद्यनिषेध बेतिया ने बुधवार को बताया कि उत्पाद थाना बगहा अंतर्गत बासी धनहा पुल चेकपोस्ट पर बुधवार की सुबह 6 बजे निरीक्षक मद्यनिषेध प्रमोद कुमार के नेतृत्व में वाहन-जाँच की जा रही थी। इसी दौरान एक पिकअप (निबंधन संख्या BR06GA-1621) की जांच की गई। जांच के क्रम में वाहन में बने एक गुप्त तहखाने से ऑफिसर्स च्वाइस ब्रांड की विदेशी शराब के 41 कार्टन बरामद किए गए, जिनमें कुल 354.24 लीटर शराब थी। मौके पर ही एक अभियुक्त सुग्रीव यादव, पिता-स्व. राम नारायण यादव, निवासी-पिपराइच, वार्ड संख्या 07, थाना-पिपराइच, जिला-गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया गया।अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। पूरी कार्रवाई चुनाव को लेकर शराब तस्करी पर नकेल कसने के उद्देश्य से की गई है।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
