
सिलीगुड़ी, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बागडोगर में एक घर में अभियान चलाकर डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) की टीम ने सैकड़ों फर्जी सरकारी दस्तावेज के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम ललन ओझा (35) है। वो बागडोगरा के पुटीमारी इलाके का रहने वाला है।
डीडी सूत्रों के अनुसार, हाल ही में खोरीबाड़ी में फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र कांड का खुलासा होने के बाद में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस लगातार फर्जी दस्तावेज तैयार करने वालों पर नजर रख रही थी।
इस बीच बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर सुकना त्रिशक्ति कोर आर्मी इंटेलिजेंस और डीडी की टीम ने बागडोगरा के पुटीमारी इलाके में एक घर पर संयुक्त छापेमारी की। इस दौरान संयुक्त टीम को घर से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट सहित सरकारी दस्तावेज बरामद मिला। जिसके बाद आरोपित ललन ओझा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपित फर्जी दस्तावेज तैयार करने के लिए एक लाख रुपये से लेकर साढ़े तीन लाख रुपये वसूलता था। जब्त दस्तावेजों की जांच की जा रही। आरोपित को गुरुवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार