Delhi

लोन दिलाने के नाम पर की थी ठगी, एक गिरफ्तार

पुलिस का लाेगाे

नई दिल्ली, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य जिले की साइबर थाना पुलिस ने लोन दिलवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान प्रवीन कुमार उर्फ रमेश अग्रवाल (56) के रूप में हुई। आरोपित ने लोन दिलवानेका फर्जी पैम्फलेट छपवाकर दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर लगवा कर दिए थे। उसी के आधार पर जब पीड़ितों ने इससे संपर्क किया तो आरोपित ने अलग-अलग मदों में साढ़े 10 हजार रुपये ऐंठ लिए। फर्जी कागजात के आधार पर खोले गए बैंक खाते में रकम को ट्रांसफर करने के बाद उसे एटीएम के जरिए निकाल लिया गया। पुलिस ने आरोपित के पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल, एक आधार, पैम्फलेट और वारदात के समय पहने कपड़े बरामद किए हैं।

डीसीपी निधिन वाल्सन ने बताया कि पिछले दिनों साइबर थाने में ठगी की एक शिकायत आई थी। पीड़ित ने बताया कि उससे लोन के नाम पर साढ़े 10 हजार रुपये ठग लिए गए। पुलिस ने छानबीन के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस उस खाते की जांच की, जिसमें रकम ट्रांसफर हुई थी। जांच में पता चला कि रकम तमिलनाडु के एक बैंक में ट्रांसफर हुई थी। पुलिस ने उसकी जांच की तो पता चला कि खाता किसी रमेश अग्रवाल के नाम पर खुला हुआ है। उसके अटैच मोबाइल नंबर की छानबीन की गई। इसके बाद आरोपित को शास्त्री पार्क, सराय रोहल्ला से गिरफ्तार कर लिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top