CRIME

शिमला के जुब्बल में 5.22 ग्राम चिट्टा बरामद, एक गिरफ्तार

शिमला, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिमला जिला के जुब्बल थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थ चिट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक डिटेक्शन टीम रोहड़ू, हाटकोटी और आंटी की ओर गश्त पर थी। शुक्रवार शाम करीब 7 बजकर 15 मिनट पर जब टीम पटसारी के पास पहुंची तो उन्हें एक खफिया सूचना मिली कि एक व्यक्ति के पास भारी मात्रा में चिट्टा हो सकता है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक से नाम-पता पूछा। व्यक्ति ने अपना नाम पारस कुमार, पुत्र श्री रत्तन लाल, निवासी नेपाल, वर्तमान पता सनी घेष्टा बिल्डिंग, आंटी बाजार, उम्र 24 वर्ष बताया।

इसके बाद स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से 5.22 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार काे बताया कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top