Uttar Pradesh

मुरादाबाद : ई-केवाईसी नहीं कराने वाले सवा लाख लोगों को नहीं मिलेगा राशन

जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह

मुरादाबाद, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद जनपद में ई-केवाईसी नहीं कराने वाले करीब सवा लाख लोगों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन नहीं मिलेगा। शासन ने ऐसे लोगों के राशन पर रोक लगा दी है। ई केवाईसी कराने में मुरादाबाद जिले का प्रदेश में दूसरा स्थान है। जिले में अभी तक 92 प्रतिशत यूनिट की केवाईसी पूरी हुई है लेकिन आठ प्रतिशत लोगों ने अभी केवाईसी नहीं कराई है।

जिला आपूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने गुरुवार बताया कि शासन ने ई केवाईसी नहीं कराने वाले आठ प्रतिशत अर्थात सवा लाख यूनिट के राशन कार्ड धारकों के राशन पर रोक लगा दी है। ई-केवाईसी नहीं कराने वालों को प्रक्रिया पूरा करना होगा। इसके बाद ही शासन से रोक हटेगी। तीन माह तक केवाईसी लंबित रहने पर राशन कार्ड भी निरस्त कर दिया जाएगा। इस कारण समय रहते हुए केवाईसी की प्रक्रिया पूरा करना होगा। जिले में लगभग 5.57 लाख कार्डधारक हैं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top