Chhattisgarh

सक्ती: तालाब में डूबने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत, गांव में पसरा मातम

सक्ती: तालाब में डूबने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत, गांव में पसरा मातम

कोरबा/सक्ती, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम खुरघट्टी में आज गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेलते-खेलते डेढ़ साल के मासूम यांश यादव, पिता राकेश यादव, की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के समय यांश की मां सुबह घर पर खाना बनाने में व्यस्त थी। इस दौरान बच्चा बिल्ली के साथ खेलते-खेलते घर से निकलकर पास स्थित लेवा तालाब की ओर चला गया। कुछ देर बाद जब बच्चा नजर नहीं आया तो मां ने खोजबीन शुरू की। परिजनों और गांव वालों ने मिलकर आसपास तलाश किया और डंडे की मदद से तालाब में भी खोज शुरू की।

इसी दौरान पानी में कपड़ा तैरता हुआ दिखाई दिया। संदेह होने पर जब पास जाकर देखा गया तो बच्चा पानी में डूबा हुआ मिला। उसे तुरंत बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के पेट और फेफड़ों में पानी भर जाने के कारण उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने पेट का पानी तो निकाल दिया, परंतु फेफड़ों में भरा पानी नहीं निकाला जा सका।

इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है। डभरा पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top