CRIME

सिरसा: सेना अधिकारी बनकर डेढ़ लाख ठगने वाला पलवल से गिरफ्तार

पकड़ा गया ठगी करने का आरोपी।

सिरसा, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने सेना अधिकारी बन डेढ़ लाख रुपये की ठगी करने के आरोपी को हरियाणा के पलवल से गिरफ्तार कर लिया है। साइबर थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने शनिवार को बताया कि कमलकांत निवासी ओल्ड कोर्ट रोड सिरसा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।

कमलकांत ने शिकायत में बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके मोबाइल पर काल कर खुद को आर्मी ऑफिसर बताया और आर्मी के 25 मरीज दिखाने की बात कहकर विश्वास में लिया। आरोपी ने वीडियो कॉल के माध्यम से पेमेंट प्रक्रिया बताने के बहाने उसकी बैंक अकाउंट की जानकारी हासिल कर उसके खाते से करीब डेढ़ लाख रुपये की राशि निकाली ली।

पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि ठगी में प्रयुक्त किए गए क्रेडिट कार्ड शाकिर खान निवासी गांव धाधोट, जिला पलवल के नाम हैं, जिस पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी शाकिन खान ने अपने अपराध को कबूल किया है।

साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से ठगी में प्रयुक्त किए गए दस्तावेज व अन्य साक्ष्य बरामद किए गए हैं। आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

सिरसा के पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सेना, सीबीआई, ईडी अधिकारी बनकर या सरकारी विभाग के नाम पर कॉल आने पर बिना पुष्टि कोई भी व्यक्तिगत या बैंक संबंधी जानकारी सांझा न करें।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top