Uttar Pradesh

नवरात्र के चौथे दिन डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने किए मां विंध्यवासिनी के दर्शन

मां विंध्यवासिनी
विंध्य दरबार में उमड़े दर्शनार्थी

मीरजापुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शारदीय नवरात्र के चौथे दिन गुरूवार को मां विंध्यवासिनी धाम में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मां कुष्मांडा स्वरूप के दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। दिनभर में लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में शीश नवाया और मनोकामनाएं मांगीं।

मंदिर परिसर में सुबह मंगला आरती, दोपहर राजश्री आरती, शाम को संध्या आरती और रात में बड़ी आरती सम्पन्न हुई। आरतियों के बाद भी दर्शन-पूजन का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। दर्शन के उपरांत श्रद्धालुओं ने मां के फताका का दर्शन कर त्रिकोण क्षेत्र की परिक्रमा की। बड़ी संख्या में श्रद्धालु कालीखोह और अष्टभुजा देवी मंदिर पहुंचकर त्रिकोण दर्शन का लाभ उठाते रहे। वहीं अखाड़ा घाट, पक्का घाट और दीवान घाट पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य अर्जित किया।

दर्शन के बाद भक्त विंध्यधाम में सजी दुकानों से आवश्यक सामान की खरीदारी भी करते नजर आए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने रेलवे स्टेशन के समीप रुकने के लिए टेंट की व्यवस्था की है। जिला पूर्ति विभाग द्वारा 10 रुपये में पूरी-सब्जी का प्रबंध किया गया है, जहां बड़ी संख्या में भक्त लाभान्वित हो रहे हैं। मेला क्षेत्र में बिछड़े लोगों को मिलाने के लिए थाना विंध्याचल पर विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां प्रतिदिन दर्जनों लोगों को उनके परिजनों से मिलाया जा रहा है।

सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालु निश्चिंत होकर दर्शन-पूजन कर रहे हैं। डीएम पवन कुमार गंगवार ने बताया कि नवरात्र मेले के दौरान भक्तों की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

सुरक्षा का पुख्ता घेरा

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था अभेद रही। सिविल पुलिस के साथ एटीएस और आरआरएफ के जवान लगातार निगरानी में जुटे रहे। पूरे त्रिकोण क्षेत्र और मेला परिसर में हाई क्वालिटी ड्रोन से कड़ी निगरानी रखी जा रही है। ड्रोन से गंगा घाट, मंदिर, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड और पार्किंग स्थलों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

———-

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top