CRIME

जेवर व्यवसायी से डेढ़ किलो सोना और 50 हजार रुपये की लूट

सीसीटीवी कैमरा में कैद लुटेरे और पीड़ित व्यवसायी
सीसीटीवी कैमरे में कैद लुटेरे और पीड़ित व्यवसायी

पूर्वी सिंहभूम, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्वी सिंहभूम जिले के झारखंड और बंगाल सीमा से सटे चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में सोमवार रात एक बड़ी लूट की घटना सामने आई।

पुराना बाजार स्थित प्राप्ति ज्वेलर्स के मालिक अरुण नंदी से तीन हथियारबंद बदमाशों ने उनके घर के बाहर पिस्तौल और चाकू की नोंक पर डेढ़ किलो सोने के गहने और 50 हजार रुपये नगद से भरा बैग लूट लिया। यह पूरी वारदात मिस्त्री पाड़ा स्थित उनके आवासीय परिसर के बाहर लगे सीसीटीवी

कैमरे में कैद हो गई। वहीं पुलिस की तत्परता से एक आरोपित बंगाल से पकड़ा गया है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब नौ बजे अरुण नंदी दुकान बंद कर स्कूटी से सोने के जेवर और रुपये से भरा बैग लेकर घर लौटे थे। जैसे ही वह मुख्य गेट पर पहुंचे, पहले से घात लगाए तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। एक बदमाश मुख्य गेट के पीछे छिपा था, दूसरा दरवाजे के पास खड़ा था और तीसरा बाइक स्टार्ट हालत में मुख्य सड़क पर उनका इंतजार कर रहा था। स्कूटी रुकते ही एक बदमाश ने उनके गले पर चाकू सटा दिया, जबकि दूसरे ने पिस्टल निकालकर उनकी कनपटी पर सटा दी और धमकी देने लगा। छीना-झपटी के दौरान अरुण नंदी स्कूटी समेत गिर पड़े। इसी बीच बदमाश उनके बैग को लूट कर मौके से फरार हो गए।

घटना के दौरान सड़क किनारे खड़े एक युवक ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन पिस्टल दिखाकर बदमाशों ने उसे जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद वह पीछे हट गया। तीनों बदमाश बेधड़क होकर पश्चिम बंगाल की ओर भाग निकले।

सूचना मिलते ही चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल पश्चिम बंगाल पुलिस को अलर्ट किया। छापेमारी में बंगाल के नुनिया क्षेत्र से एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अन्य फरार हैं। पुलिस को अभी तक लूट का बैग बरामद नहीं हुआ है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद पाठक

Most Popular

To Top