CRIME

ब्रिटिश महिला व्यापारी बनकर की ठगी, रिटायर प्रवक्ता से डेढ़ करोड़ हड़पे

प्रतीकात्मक फोटो

मीरजापुर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोशल मीडिया पर दोस्ती करना कभी-कभी भारी कीमत चुकवा सकता है। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर चुनार थाना क्षेत्र के सहसपुर गांव निवासी एक रिटायर्ड प्रवक्ता को फेसबुक फ्रेंडशिप इतनी महंगी पड़ी कि डेढ़ करोड़ रुपए गंवाने पड़े। पीड़ित शिक्षक ने सोमवार को साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार, रिटायर शिक्षक राजनाथ सिंह ऑनलाइन बिजनेस के अवसर तलाश रहे थे। इस दौरान उनकी फेसबुक पर एक महिला से बातचीत शुरू हुई, जिसने खुद को ब्रिटेन की व्यापारी बताया। महिला ने रियल स्टेट में निवेश का प्रस्ताव रखकर उनका विश्वास जीत लिया।

चार अक्टूबर 2024 को महिला ने मैसेज कर दावा किया कि वह भारत आ चुकी है, लेकिन मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने उसे रोक लिया है। पांच लाख पाउंड के डिमांड ड्राफ्ट में तकनीकी दिक्कत बताकर कन्वर्जन शुल्क के नाम पर रुपए मांगे। भरोसे में आए राजनाथ ने अलग-अलग खातों में कुल डेढ़ करोड़ रुपए भेज दिए।

इतना ही नहीं, 29 अगस्त 2025 को महिला ने दोबारा मेल भेजकर 2.70 लाख की और मांग की। तभी राजनाथ को शक हुआ और उन्होंने अधिवक्ता से संपर्क किया। तब खुलासा हुआ कि यह एक साइबर फ्रॉड है।

घटना की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने सोमवार देर शाम मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top