
प्रयागराज,22 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित उतरांव थाने की पुलिस टीम ने शुक्रवार को दहेज हत्या मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को पुलिस टीम ने जलालपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित उतरांव थाना क्षेत्र के बबुआपुर जलालपुर गांव निवासी रोहित कुमार पुत्र लालबहादुर है। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ उतरांव थाने में धारा 80(2),85 भारतीय न्याय संहिता व 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। उतरांव थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
