
गौतम बुद्ध नगर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने 3 किलो चरस के साथ एक आराेपित को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम यमुना प्रसाद ने मंगलवार काे बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर 59 मेट्रो स्टेशन के पास से मेरठ जिले का निवासी शिवम को गिरफ्तार किया है। तलाशी में उसके पास से करीब 3 किलो चरस बरामद की गई है। डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आराेपित का एक साथी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पूछताछ के दौरान आराेपित से पता चला है कि पूर्व में वह शेयर मार्केट का काम करता था। उसमें घाटा होने के बाद चरस बेचना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि इससे मिली जानकारी के आधार पर इसके अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी