
पटना , 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार में वैशाली जिले के सोनपुर थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर एक वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। वाहन में तहखाना बनाकर शराब की तस्करी की जा रही थी।
पुलिस को छपरा से हाजीपुर की ओर एक वाहन के जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए त्रिभुवन चौक के पास सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। वाहन चेंकिग के दौरान एक उजला रंग का वाहन को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक वाहन से उतरकर भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।
जाँच एवं तलाशी के क्रम में उक्त वाहन से 83.07 ली० अंग्रेजी शराब बरामद कर वाहन को जब्त किया गया तथा चालक को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में सोनपुर थाना कांड सं0-941/25, दिनांक-16.09.25 धारा-30 (ए) बिहार उत्पाद शुल्क अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
पुलिस ने इस मामले में रत्नेश कुमार सिंह, पिता-टिगन सिंह, सा०-पचगछिया वार्ड -14, थाना-बथनामा, जिला-सीतामढ़ी को गिरफ्तार किया है।
साथ ही उसके पास से अंग्रेजी शराब-83.07 ली0, 3 मोबाईल और एक चार चक्का वाहन जब्त किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त
