मुंबई, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के कांदिवली स्थित चारकोप इलाके में बिल्डर पर दिनदहाड़े हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक आरोपित गुड्डू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले दो अन्य आरोपित अभी भी फरार हैं। चारकोप पुलिस स्टेशन की टीम इन दोनों आरोपितों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि ने कांदिवली वेस्ट में 40 साल के प्रॉपर्टी डीलर फ्रेडी डी’मेलो पर फायरिंग के सिलसिले में शूटरों में से एक गुड्डू सिंह को गिरफ्तार किया गया है। दो और आरोपित अभी भी फरार हैं, और उन्हें ढूंढने के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक जांच में पता चला है कि बिल्डर पर फायरिंग लंबे समय से चल रहे प्रापर्टी विवाद की वजह से की गई थी। मामले की छानबीन जारी है, बहुत जल्द फरार आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कांदिवली के चारकोप में गार्डा पेट्रोल पंप के पास बिल्डर डी’मेलो पर दो राउंड फायरिंग कर आरोपित फरार हो गए थे। अब तक जांच में पता चला है कि आरोपित बिल्डर डी’मेलो का उनके घर से पीछा कर रहे थे। डी’मेलो पास के स्कूल में अपने एक दोस्त से मिलने गए थे और जैसे ही वह बाहर निकले, हमलावर एक मोटरसाइकिल पर आए और दो राउंड गोली चला दीं । पेट में दो गोलियां लगने के बावजूद, डी’मेलो खुद गाड़ी चलाकर बोरीवली स्थित ऑस्कर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्हें भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने चार घंटे की सर्जरी की और उनकी छाती के ऊपरी और निचले हिस्से से गोलियां सफलतापूर्वक निकाल दीं। हॉस्पिटल के अधिकारियों ने बताया कि वह अब खतरे से बाहर हैं लेकिन उनका इलाज जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव