
मुरादाबाद, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । थाना मझोला पुलिस ने थाना क्षेत्र के कांशीरामनगर के कम्पोजिट स्कूल में चोरी करने की घटना का खुलासा किया और मामले में थाना क्षेत्र निवासी एक आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 3150 रुपये 1 स्पीकर, 1 एनवीआर व 1 यूपीएस बरामद किया गया। वहीं घटना में शामिल आरोपित का भाई और एक साथी अभी फरार हैं उनको पकड़ने के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह व सिविल लाइन सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि थाना मझोला क्षेत्र के कांशीराम नगर स्थित कंपोजिट विद्यालय कन्या पीएसी कांशीराम की प्रधानाध्यापिका रत्नेश बाला ने बीती 10 सितंबर को दी तहरीर में बताया था कि 9 सितम्बर की रात्रि अज्ञात चोर द्वारा ताला तोड़कर भूतल पर स्थित प्रधानाध्यापिका कक्ष से 6 बैट्री, 1 डीवीआर, 1 सीसीटीवी कैमरा, 1 यूपीएस, 1 स्पीकर, 1 एलसीडी 24 इंच को चोरी करके ले गए।
मामले में थाना मझोला इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के ट्रिपल स्टोरी कांशीराम नगर निवासी हसीन पुत्र शमीम को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपित हसीन में बताया कि कंम्पोजिट विद्यालय काशीराम से यह स्पीकर मैने, मेरे बडे भाई वसीम तथा मेरे पडोस मे रहने वाले राहुल पुत्र श्रीपाल ने 9 सितम्बर की रात्रि में काशीराम के सरकारी कम्पोजिट स्कूल से चुराये थे । इसके साथ-साथ हम लोगों ने स्कूल से 6 बैटरे, 1 एलईडी, 1 डीवीआर, 1 यूपीएस, 1 सीसीटीवी कैमरा चुराया था। जो 6 बैटरे हम लोगो ने चुराये थे वो हमने आते जाते कबाडी को 15,000/- रुपयो मे बेच दिये थे । मेरे हिस्से मे 5000/- रुपये आये थे जिनमे से 3150/- रुपये बचे है । एलईडी तथा सीसीटीवी कैमरा राहुल के पास हैं। मै नशे का आदि हूँ और नशे के लिये ही चोरी करता हूँ।
एसपी सिटी ने बताया कि मामले में आरोपित का भाई वसीम पुत्र शमीम और पड़ोसी राहुल पुत्र श्रीपाल अभी फरार है जिनकी तलाश में पुलिस दबी दे रही है जल्दी उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आरोपित हसीन को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना मझोला के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार उप निरीक्षक मनोज कुमार सब इंस्पेक्टर सतीश सैनी, हेड कांस्टेबल अमित कुमार, अशोक कुमार व धीरेन्द्र प्रताप शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
