Haryana

गुरुग्राम: महिला से छेड़छाड़ व साथी से मारपीट का एक आरोपी गिरफ्तार

-क्लब के बाउंसर ने शिकायतकर्ता पर क्लब में आकर गाली-गलौच करने का लगाया आरोप

गुरुग्राम, 11 सितंबर (Udaipur Kiran News) । क्लब के बाउंसर्स द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ करने, घूरने व गलत कमेंट करने और महिला के साथी के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने गुरुवार को बताया कि इस केस में पुलिस द्वारा पांच आरोपियों को काबू किया जा चुका है।

पुलिस के अनुसार आठ जून 2025 को एक महिला ने पुलिस थाना डीएलएफ सेक्टर-29 गुरुग्राम को एक लिखित शिकायत दी। शिकायत में कहा कि आठ जून को वह अपनी ड्यूटी करके घर लौट रही थी। रास्ते में मिराज क्लब के बाउंसर्स व स्टॉफ उसे घूरने लगे। गंदे कमेंट करते हुए बोले कि होटल चलोगी। अगर नहीं चलेगी तो तेरा रेप कर देंगे। यह बात उसने अपने क्लब (ह्यूमन नाइट क्लब) के मालिक से बताई तो इसके सर मिराज क्लब के मालिक व मैनेजर से बात करने गए तो उनके बाउंसर्स (अनिल, रोहित, एकलव्य, प्रकाश व अन्य चार व्यक्ति) ने उसके सर के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना डीएलएफ सेक्टर-29 में केस दर्ज किया गया।

अपराध शाखा सेक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए 10 सितंबर 2025 को हौज खास दिल्ली से इस वारदात को अंजाम देने में शामिल एक आरोपी को काबू किया। आरोपी की पहचान प्रकाश (उम्र 19 वर्ष) निवासी गांव मुनिरका बसंत कुंज, दिल्ली के रूप में हुई। आरोपी से पुलिस पूछताछ में कहा कि जिन्होंने उनके खिलाफ शिकायत दी है, उन्होंने क्लब में आकर गाली-गलौज की थी। ऐसा करने पर उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस टीम द्वारा इस केस में अब तक पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपी से उनके अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। जल्दी ही आरोपियों के अन्य साथी आरोपियों को भी काबू किया है।

————————————————————–

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top