
फरीदाबाद, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । टेलीग्राम टास्क के माध्यम से लाखों रुपए की ठगी के मामले में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को मंगलवार अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। मामले में पूर्ण सिंह खाताधारक सहित चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार न्यू बसेलवा कॉलोनी निवासी एक महिला ने शिकायत बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर वर्क फ्रॉम होम का विज्ञापन देखा। जिस पर उसने अपनी सारी डिटेल भरी और उसको दो सौ रुपए वेलकम बोनस दिया गया। फिर उसे टेलिग्राम के माध्यम से होटल को रेटिंग करने काम दिया गया। पहले उसे छह टास्क के लिए एक हजार रुपए देने के लिए कहा गया जिसके बाद उसे 15 सौ रुपए वापिस दिया गया, फिर उसे तीन हजार रुपए का टास्क दिया गया जिसके बदले उसे 42 सौ रुपए दिए गये। जिसके बाद उससे सात हजार रुपए का टास्क दिया गया जिसके बदले उसे 15 हजार 600 रुपए मिलने थे। जब उसने पैसे निकालने की कोशिश की तो वह पैसे नहीं निकाल पाई, जिसके बाद उसे अंकाउट फ्रिज को करने का डर दिखा कर खाता चालू रखने के नाम पर विभिन्न ट्रांजेक्सन के माध्यम से कुल एक लाख 35 हजार 300 रुपए ऐठ लिये। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए कमलेश कुमार (20) निवासी गाव भिन्चारी जिला सीकर राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पुछताछ मे सामने आया कि कमलेश कुमार ने पूर्ण सिंह का खाता आगे ठगों को दिया था। आरोपी 11वीं पास तथा बेरोजगार है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
