
उरई, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जालाैन जनपद में नदीगांव थाना पुलिस ने एक दुकान में चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आराेपित के कब्जे से चोरी के 9860 रुपये और कागजात बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार बताया कि बीती 28 अक्टूबर की रात नदीगांव थाना अंतर्गत बल्ली-सरिया की दुकान में नकाबपोश चोर ने घुसकर चोरी की वारदात की थी। जांच में दुकान के शटर का ताला तोड़कर चाेर के अंदर घुसने की बात सामने आई थी। इस दाैरान चाेर गुल्लक में रखे 9860 रुपये और कुछ कागजात चोरी कर ले गया था।
एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान करते हुए शातिर चोर नवाजिश कुरैशी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सदुपुरा गांव के पास से चोरी के आराेपित काे पकड़ा है। उसके कब्जे से चोरी के रुपये और कागजात बरामद कर लिए गए हैं और उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। आराेपित गिरफ्तार चोर के अन्य साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश पुलिस टीम कर रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा