
– महिलाओं ने कड़ाही चढ़ाकर चढ़ाया मां को भोग, जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर
मीरजापुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में चुनार क्षेत्र के अदलपुरा स्थित बड़ी शीतला माता धाम में श्रावण माह के तीसरे रविवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही गंगा स्नान कर श्रद्धालु मां के दर्शन-पूजन को मंदिर परिसर में जुटने लगे। वातावरण ‘जय माता दी’ के नारों से गूंज उठा और पूरे धाम में देवीमय माहौल बना रहा।
महिला श्रद्धालुओं ने परंपरागत तरीके से मंदिर प्रांगण में कड़ाही चढ़ाकर हलुआ, पूड़ी, गुलगुला आदि प्रसाद तैयार किया। नारियल, चुनरी और पचरा गीतों के साथ भक्तजन मां के गर्भगृह तक पहुंचे और श्रद्धा भाव से भोग अर्पित किया।
मंदिर के पुजारी अनील, सोनू श्रृंगारिया आदि ने श्रद्धालुओं को व्यवस्थित तरीके से दर्शन-पूजन कराया। घंटा-घड़ियाल की गूंज और श्रद्धालुओं के जयघोष से मंदिर परिसर आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य व अदलपुरा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश सिंह अपनी टीम के साथ मुस्तैदी से डटे रहे और श्रद्धालुओं को सहयोग प्रदान करते रहे।
—————-
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
