
मीरजापुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास के तीसरे सोमवार को जनपद के प्रमुख शिवधामों में भारी संख्या में श्रद्धालु जुटे। हलिया क्षेत्र के प्रसिद्ध कोटारनाथ मंदिर व जिगना क्षेत्र के बाबा बदेवरानाथ धाम में कुल मिलाकर लगभग 90 हजार शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित किया। शिवालयों में हर-हर महादेव व बम-बम भोले के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा।
हलिया क्षेत्र के अदवा नदी के मध्य टीले पर स्थित शिव-पार्वती मंदिर कोटारनाथ धाम में भोर से ही कांवड़ियों व श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने बेलपत्र, दूध, गंगाजल और पुष्प अर्पित कर परिवार की सुख-शांति की कामना की। मंदिर परिसर दिन भर हर हर महादेव के नारों से गूंजता रहा। मंदिर के पुजारी जयराम गिरी ने बताया कि सोमवार को करीब 40 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव अपने दल बल के साथ लगातार निगरानी में लगे रहे।
जिगना क्षेत्र स्थित बदेवरानाथ धाम में भी आस्था का सैलाब उमड़ा। सुबह आरती-पूजन के पहले धाम को बिल्वपत्र, धतूरा, शमी पत्ता, बेला, चमेली, गेंदा व गुलाब के फूलों से भव्य रूप में सजाया गया। मंदिर के पुजारी महेंद्र गोस्वामी ने बताया कि हवन कुंड की भभूत के सेवन से गठिया व अन्य असाध्य रोगों से मुक्ति मिलती है। यही कारण है कि श्रद्धालु भभूत की पोटली बांधने को आतुर दिखे। उन्होंने बताया कि बिल्वपत्र का विशेष महत्व है, क्योंकि यह ऋग्वेद, यजुर्वेद व सामवेद का प्रतीक माना गया है। दोपहर दो बजे तक मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लगी रहीं। थाना प्रभारी अभय सिंह मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
