Sports

अनऑफिशियल टेस्ट के तीसरे दिन ध्रुव जुरेल ने शतक जड़कर इंडिया-ए को दिलाई वापसी

भारतीय बल्लेबाज ध्रुव जुरेल

लखनऊ, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । इकाना क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच खेले जा रहे पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंडिया-ए ने शानदार वापसी की। उपकप्तान ध्रुव जुरेल (113 नाबाद), देवदत्त पड्डीकल (86 नाबाद) और साई सुदर्शन (73) की दमदार पारियों की बदौलत टीम ने दिन का खेल 403/4 पर समाप्त किया। अब इंडिया-ए ऑस्ट्रेलिया-ए के 532/6 (घोषित) से 129 रन पीछे है।

जुरेल और पड्डीकल ने पांचवें विकेट के लिए 181 रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। जुरेल ने 115 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया, जबकि पद्दिकल ने धैर्य के साथ खेलते हुए 117 गेंदों में अर्धशतक लगाया। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरी नई गेंद का पूरा फायदा उठाते हुए चौकों-छक्कों की बौछार की।

इससे पहले कप्तान श्रेयस अय्यर सिर्फ 8 रन बनाकर पगबाधा आउट हो गए। सुबह बारिश के कारण खेल देर से शुरू हुआ और एन. जगदीशन (64) जल्दी आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया-ए के गेंदबाज जेवियर बार्टलेट ने शुरुआती परिस्थितियों का फायदा उठाया।

साई सुदर्शन ने 124 गेंदों पर 73 रन बनाकर इंडिया-ए की पारी को स्थिरता दी। उन्होंने शानदार कवर ड्राइव और स्क्वायर लेग पर फ्लिक लगाकर अपने कलाई के जादू का प्रदर्शन किया। हालांकि, वह रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में एलबीडब्ल्यू हो गए।

दिन का खेल पूरी तरह जुरेल और पड्डीकल के नाम रहा, जिन्होंने जिम्मेदारी से खेलते हुए इंडिया-ए की उम्मीदों को जिंदा रखा। ऑस्ट्रेलिया ए ने इससे पहले अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 532 रन बनाकर घोषित कर दी थी।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top