Jharkhand

अंचलों में जनता दरबार में कई मामलों का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन

जनता दरबार की तस्‍वीर

रांची, 16 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर जिले के विभिन्न अंचलों में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया।

सभी अंचलों में अंचल अधिकारी और राजस्व उप-निरीक्षकों की उपस्थिति में आयोजित जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपने-अपने राजस्व संबंधी आवेदन दिया।

जनता दरबार में मुख्यतः दाखिल-खारिज, पंजी-2 सुधार, करेक्शन स्लिप निर्गत, सीमांकन, अवैध जमाबंदी, प्रमाण-पत्र, पेंशन का निष्पादन किया गया। सभी अंचलों में भूमि दस्तावेज़ सुधार, गलत प्रविष्टि और अभिलेखों में सुधार के लिए प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई की गई। मापी और सीमांकन से जुड़े प्रकरणों में नयी तिथि निर्धारित कर राजस्व कर्मियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए अंचल अधिकारी की ओर से निर्देश दिया गया।

अरगोडा़ अंचल में मौजा अरगोडा की पुष्पा देवी, मोहम्मद बदरुल होदा, मोहम्मद खालिद अनवर खान और बुधु उरांव ने लगान भुगतान नहीं होने से सम्बन्धित शिकायत की, जिसमें भुगतान करने को कहा गया।

गलत रकबा का ऑन स्‍पॉट निष्‍पादन

वहीं मौजा हुन्डरु के आवेदक मनोहर साहू की ओर से रकबा गलत होने की शिकायत की थी, जिसका ऑन द स्पॉट सुधार किया गया। साथ ही वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन से सम्बंधित आवेदनों का भी निष्पादन किया गया। सोनाहातू अंचल में किशुन लोहरा को पिता की जेल में मुत्यु के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के मामले में आर्थिक सहायता के लिए एक लाख 50 हज़ार रुपये दिए गए।

साथ ही सोनाहातू अंचल में ही अनीत उरांव को पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र जारी किया गया। आदित्य साहू ने पंजी-2 में सुधार के लिए आवेदन दिया था, जिसके निष्पादन के बाद उन्होंने अधिकारियों का आभार प्रकट किया।

वहीं जनता दरबार को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि जनता दरबार आमजन और प्रशासन के बीच संवाद का सेतु है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि किसी भी नागरिक को छोटे-छोटे राजस्व कार्यों के लिए अनावश्यक रूप से दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने की जरूरत है। उन्होंंने कहा कि जनता दरबार में अधिकतम मामलों का उसी दिन निष्पादन करने की जरूरत है।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top