Uttar Pradesh

नवरात्र के छठें दिन मां विंध्यवासिनी दरबार में श्रद्धा का सैलाब, गूंजे जयकारे

मां विंध्यवासिनी के दरबार में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
मां विंध्यवासिनी।

मीरजापुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शारदीय नवरात्र के छठे दिन षष्ठी तिथि पर शनिवार को यूपी के मीरजापुर जिले में मां विंध्यवासिनी के दरबार में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। लाखों श्रद्धालुओं ने स्कंदमाता के स्वरूप का दर्शन-पूजन कर मां के चरणों में अपनी भावनाएं समर्पित कीं। मां के दर्शन पाकर भक्तों की आंखें खुशी और भक्ति के आंसुओं से छलक उठीं।

शनिवार को सुबह से ही विंध्य धाम में भक्तों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। पंचमी तिथि उपरांत दोपहर तक स्कंदमाता रूप में मां का पूजन किया गया। मंगला आरती, राजश्री आरती, संध्या आरती और बड़ी आरती के दौरान मां को पुष्पों और स्वर्ण आभूषणों से सजाया गया। दर्शन के लिए आए भक्त मां के जयकारों से वातावरण गुंजायमान करते रहे।

गेट नंबर दो सप्तऋषि पथ पर सबसे ज्यादा भीड़ रही, जबकि विंध्य पथ, गणेश पथ और गंगा पथ से भी आस्थावान बड़ी संख्या में पहुंचे। ढोल-शहनाई की धुन पर भक्त मां का दर्शन करने पहुंचे तो वहीं कई श्रद्धालु अखाड़ा घाट, पक्का घाट और दीवान घाट पर गंगा स्नान कर दरबार पहुंचे।

इस दौरान मंदिर परिसर और मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। तैनात पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन कराने में जुटे रहे। शुक्रवार की रात आई भीषण आंधी और बारिश से कई स्थानों पर कीचड़ और जलभराव की स्थिति बनी, लेकिन प्रशासन ने तुरंत सफाई और व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दीं।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top