जम्मू,, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नवरात्र के सातवें दिन बावे वाली माता मंदिर में श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही भक्त लंबी कतारों में खड़े होकर माता के दर्शन और पूजन के लिए पहुँच रहे हैं।
मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं ताकि दर्शन प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके। इस अवसर पर भक्तों ने माता के चरणों में दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना की और घर-परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
