
कानपुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास के दूसरे सोमवार को भी शिव मंदिरों में भक्तों का तांता दिखाई दिया। मंगला आरती के बाद से ही शिवालियों में ओम नमः शिवाय और बम-बम भोले के जयकारों के साथ भक्त बाबा के दर्शन प्राप्त कर रहे हैं। सुरक्षा के लहजे से मंदिर कमेटी और पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
सावन मास के दूसरे सोमवार को भी शहर के सुप्रसिद्ध बाबा आनंदेश्वर, बाबा सिद्धनाथ, वानखंडेश्वर मंदिर, जागेश्वर मंदिर, कैलाश मंदिर इत्यादियों में बड़ी संख्या में भक्ति बाबा के दर्शन कर रहे हैं। मंदिर के पुजारी अजय ने बताया कि मंगला आरती के बाद से ही भगवान के पट आम लोगों के दर्शन के लिए खोल दिए गए थे। तब से लेकर अभी तक हजारों भक्त बाबा के दर्शन प्राप्त कर चुके हैं।
मंदिरों में किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था ना फैले इसके लिए मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर प्रांगण तक बैरिकेडिंग लगाई गई है। जिनके माध्यम से महिलाएं और पुरुष अलग-अलग लाइनों में लगकर अपनी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। मंदिरों में अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए पूरे परिसर में हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए हैं। जिनसे कड़ी निगरानी भी की जा रही है। इसके अलावा मंदिरों की कमेटियों द्वारा तैनात किए गए वॉलिंटियर्स भी अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
